शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी शक्ति है और हम सभी को एकजुट होकर समाज में शांति व सदभावना को बनाए रखते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुदृढ़ करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पवित्र रमजान माह के बाद मनाया जाने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह त्योहार लोगों में आपसी भाईचारे, शांति व भ्रातृभाव की भावना सुदृढ़ करेगा।