देहरादून, । उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को राज्य के तीन अस्पतालों में बात कर कोरोना वायरस की जांच और उपचार को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। राज्यपाल ने सीधे डॉक्टरों, नर्सों और प्रयोगशाला अधीक्षकों से बात की। राज्यपाल ने भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों का हाल भी जाना। राज्यपाल ने सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में उनका योगदान अमूल्य है। राज्यपाल ने राजकीय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी की प्रयोगशाला में डॉ. अनीता रावत, दून अस्पताल की सहायक नर्सिंग अधीक्षिका रामेश्वरी नेगी और मिलिट्री अस्पताल के डॉक्टर कैप्टन युगांक गुप्ता से भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करोना वायरस से लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान में राज्यपाल ने पीएमसीएआरईएस फंड हेतु अपना एक माह का वेतन प्रदान करने का निर्णय भी लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग हेतु यथाशक्ति योगदान दें।
राज्यपाल पीएमसीएआरईएस फंड के लिए अपना एक माह का वेतन देंगी
Related Posts
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारीः मुख्यमंत्री
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार…
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां, महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी का आधार बनते जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में…