शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक राष्ट्रीय चेनल में दिये गए उस बयान पर हैरानी जताई है जिसमें उन्होंने प्रदेश के होटलों को केविड 19 के लिए क्वारन्टीन डेस्टिनेशन व होटलों को इसके सेंटर बनाने की बात कही है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश को देश के कोरोना प्रभावित लोगों को क्वारन्टीन सेंटर के तौर पर प्रस्तुत करना एक गलत ही नही बल्कि प्रदेश के लिए खतरनाक निर्णय सावित हो सकता है।
राठौर ने मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि कांग्रेस को सरकार का यह निर्णय किसी भी स्तर पर मंजूर नही होगा।उन्होंने कहा है कि यह निर्णय प्रदेश में किसी भी माहमारी के लिए खुला न्योता होगा।उन्होंने कहा है कि कोरोना को लेकर प्रदेश की स्थिति सरकार से अभी ही नही संभल रही है,केविड डेस्टिनेशन से तो पूरे प्रदेश में ही इस माहमारी का भयंकर खतरा उत्पन्न हो जाएगा,जो संभले नही संभल पायेगा।
राठौर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिन्ता का विषय है।सरकार इसे रोकने में कारगर सावित नही हो रही है।ऐसे में मुख्यमंत्री का प्रदेश में टूरिज़म और होटल की विगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केविड 19 से प्रभावित लोगों को केविड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रस्तुत करना एक बड़ा जनविरोधी निर्णय सावित होगा।
राठौर ने कहा है कि उन्होंने इस बारे होटेलियरस से भी चर्चा कर उनका मत जाना है।उनका कहना है कि वह न तो अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा से खेल सकते है न ही अपने कर्मचारियों से ही और न ही प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य से।उनका साफ कहना है कि इस प्रकार का कोई भी निर्णय उन्हें किसी भी स्तर पर मंजूर नही होगा।उनका कहना है कि आखिर देश प्रदेश कोरोना से लड़ रहा है,ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों को वह अपने प्रदेश व होटलों में कैसे ठहरा सकतें है।
राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि उन्हें प्रदेश की समस्याओं पर स्वम् मंथन कर उसकी ब्यवहारिकता पर सोच समझ कर ही कोई निर्णय लेना चाहिए।उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रदेश के लोगों को राहत देने के लिए केंद्र से विशेष आर्थिक मदद की मांग करनी चाहिए न कि प्रदेश को केविड डेस्टिनेशन बानने की।