शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :.राठौर ने की गाय को चारे में विस्फोटक खिलाने की निंदागाय जिसे हम माता के रूप में पूजते है उसके साथ ऐसे कृत्य ने मानवता को शर्मसार कर दिया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

राठौर ने एक बयान में बिलासपुर जिला प्रशासन से कहा है कि इस कृत्य के दोषी के।खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही तुरन्त अमल में लाई जाए।उन्होंने कहा है कि इस घटना से वह बहुत व्यथित हुए है और ऐसी घटनाएं कभी सहन नही की जा सकती।

राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी इस मामलें पर कड़ी कार्यवाही करने की  मांग करते हुए कहा है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और दोषी को किसी भी सूरत में बक्शा  नही जाना चाहिए।उन्होंने बुरी तरह से घायल गऊ माता की चिकित्सा देने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है।