68 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रूपेश कंवल को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण का महासचिव संगठन और राजेश वर्मा को प्रेस, मीडिया के महासचिव पद का दायित्व दिया है। दोनों नियुक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू मानी गई है। शिमला जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने इन दोनों नियुक्तियों का स्वागत करते हुए इन दोनों नेताओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों पदाधिकारी अपने अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे।