शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव ने आज यहां बचत भवन में रामपुर बुशैहर एवं ठियोग नगर परिषद के आरक्षित वार्डों के संदर्भ में पर्ची निकालकर शहरी निकायों के लिए फैसला लिया।
इसी कड़ी में नगर परिषद रामपुर वार्ड नम्बर-1, पिपटी मौहला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है, वार्ड नम्बर-2 पदम नगर अनुसूचित जाति, वार्ड नम्बर 3 रघुनाथ मौहला-सत्य नारायण मौहला अनुसूचित जाति (महिला) व वार्ड नम्बर-9 खनेरी अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड नम्बर-4 नरसिंह मौहला – महावीर मौहला (महिला), वार्ड नम्बर-5 अखाड़ा मंदिर (अनारक्षित), वार्ड नम्बर-6 लोअर डकोलर (महिला), वार्ड नम्बर-7 अप्पर डकोलर (अनारक्षित) व वार्ड नम्बर-8 चूहा बाग व रचैली (अनारक्षित)।
नगर परिषद ठियोग वार्ड नम्बर-1 जनोग (महिला), वार्ड नम्बर-2 प्रेमगाठ (महिला), वार्ड नम्बर-3 नया बाजार (अनारक्षित), वार्ड नम्बर-4 राम बाजार (अनारक्षित), वार्ड नम्बर-5 शाली बाजार-कृष्णा गली (अनारक्षित) व वार्ड नम्बर-6 चैदाला अनुसूचित जाति (महिला)।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (उपायुक्त) डाॅ. पूनम, जिला योजना अधिकारी जितेन्द्र ठाकुर व दोनों नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।