शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हाथरस मे दलित लड़की और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ उ.प्र पुलिस द्वारा किया गया अमानवीय व्यवहार, केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकारों की कमजोर और लाचार मानसिकता दर्शाती है।
ज़ुल्म की शिकार हुई दलित बेटी के परिवार वालों से मिलने जा रहे सांसद के साथ ऐसा व्यवहार, संसद का अपमान है, देश का अपमान है।यह बात असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजीव राणा ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। राजीव राणा ने कहा कि योगी सरकार देश की दलित बेटी को न्याय इसलिए नहीं दिला पा रही क्योंकि वह गरीब दलित है और दूसरी ओर अगर राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी उस परिवार से दुःख साँझा करने जा रहे थे, तो उनके ऊपर लाठियां बरसाना यही दर्शाता है कि देश की भाजपा सरकार खोखली हो चुकी है, उन्हें गुंडा तत्वों को संरक्ष्ण दिलाना जरुरी है ताकि देश मे डर अराजकता का मौहाल बना रहे , राणा ने कड़े व्यंगय मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता, उनके लोग फ़िल्म एक्टरस कंगना के साथ खड़े थे,वो नेता और कँगना राणावत कहाँ है, आज उनकी जुबान बंद है क्योंकि एक सेलिवरिटी नहीं एक आम दलित, निर्धन, परिवार की बेटी का बलात्कार हुआ है, राणा ने कहा कि हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने वाली योगी, मोदी सरकार जबाब दे कि रात के अँधेरे मे रात ढाई बजे क्यों उस दलित लड़की का अंतिम संस्कार क्यों किया गया। राणा ने यह भी कहा कि यू पी मे धारा 144 लगाने की आवश्यकता क्यों पड़ी क्योंकि योगी सरकार ने गुंडा राज घुटने टेक दिए हैं, और गुंडों को पकड़ने के बजाये उन्हें सजा देने के बजाय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार, उनपर लाठियां बरसाने मे व्यस्त है राणा ने बी जे पी सरकार को चेताया कि अगर हाथरस की दलित बेटी को न्याय नहीं मिला तो पुरे देश की जनता, दलित वर्ग भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरेगा।