हरिद्वार:प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर योजना व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, उत्तराखण्ड नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर लघु व्यापारियों को नियमानुसार व्यवस्थित किये जाने की मांग को लेकर आज लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन सौपा गया है।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन के माध्यम से लघु व्यापारियों का कहना है कि रोड़ी बेलवालाव गंगा के समस्त घाटों पर पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी आजीविका संचालित करने वाले स्ट्रीट वेन्डर की बहुत बड़ी जनसंख्या है। जिन्हे कुम्भ मेला प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सौन्दर्यकरण व अतिक्रमण के नाम पर उनके कारोबारी स्थलों से वंचित किया गया है। जबकि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में उत्तराखण्ड में भी स्ट्रीट वेन्डर आत्म निर्भर योजना के तहत कर्ज के रूप में दसकृदस हजार सहायता राशि प्रदान की जा रही है। उन्होने निवेदन कर कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही महायोजना के तहत अपना संरक्षण प्रदान कर लघु व्यापारियों को गंगा के घाटो व समस्त रोड़ बेलवाला क्षेत्र में व्यवस्थित कराये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया जाये।