Haridwar: सामाजिक कार्यकर्ता व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला प्रसाशन से अपील की है कि हाईवे अथॉरटी पर गैर जिम्मेदाराना लापरवाही से कार्य किये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए सेठी ने पत्र में बताया कि हाईवे पर कार्यरत कार्यदायी संस्था की लापरवाही की वजह से कल् रात्रि एक ऑटो दूधाधारी पर बड़े गहरे गड्ढे में गिर गया वहाँ पर कार्यदायी संस्था द्वारा दोनों तरफ कोई बेरटिंग नही किये गए ।

 

ऐसा ओर भी स्थानों पर लापरवाही के साथ कार्य हो रहा है जिसकी वजह से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है दोपहिया चालको के लिए बड़े बड़े गड्ढे इस जानलेवा हाइवे पर मौत का सफर बन रहे है । पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है कि कार्यदायी संस्था को निर्दर्शित किया जाए सुरक्षा के दृष्टिकोण जहाँ भी कार्य हो रहे है वहाँ बेरटिंग की व्यवस्था की जाए एवं बड़े बड़े गड्डो को तत्काल भरवाने के साथ साथ टूटी सड़को पर पेचवर्क करवाने के लिए सख्ती से निर्देशित किया जाए।