
शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):
हिमाचल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 82 मामले आए हैं। सोलन में 31, मंडी 20, सिरमौर में 16, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में चार, शिमला में तीन, किन्नौर व कुल्लू में दो-दो व बिलासपुर में एक मामला सामने आया है।वहीं सोमवार को संक्रमण से 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सिरमौर के 10, कांगड़ा के सात, मंडी के 6 व ऊना का एक कोरोना पाॅजिटिव ठीक हुआ है।
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3463 पहुंच गया है।वर्तमान में 1215 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 2209 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज हिमाचल में संक्रमण से दो और मृत्यु हुई हैं। मंडी जिले में एक बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आईजीएमसी शिमला में भी कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 15 की संक्रमण से मौत हो गई है और 26 माइग्रेट होकर बाहर चले गए हैं।
वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। पठानिया ने यह जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि उनके निजी सहायक कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो दिन में जो भी लोग उनके कार्यालय में उनके निजी सहायक से मिले हैं, उन सब से आग्रह है कि तुरंत अपने आप को होम क्वारैंटाइन कर लें। वन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक के कोरोना संक्रमित होने पर वन मंत्री, उनका परिवार व निजी स्टाफ नूरपुर में अलग-अलग जगहों पर क्वारैंटाइन हो गए हैं। वन मंत्री के निजी सहायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके प्राइमरी संपर्क में आने वाले लगभग 70-80 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं।
जिला मंडी में सबसे ज्यादा 8 मामले सराज क्षेत्र के खुनागी गांव से हैं। बता दें कि गांव के एक मीट विक्रेता के पॉजिटिव आने के बाद गांव के 22 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब दोबारा से जब गांव के लोगों के सैंपल लिए गए तो इनमें 8 और मामले सामने आए हैं। यूपी और लेह से लौटे कोटली क्षेत्र के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।दिल्ली और राजस्थान से आकर यहां इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रह रहे दो लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। संधोल ब्लॉक से भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। वहीं हाल ही में चंडीगढ़ से लौटे मंडी शहर के थनेहड़ा वॉर्ड के एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।
सिरमौर जिले में पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह और जंगलबैरी बटालियन के कमांडेंट वीरेंद्र ठाकुर पॉजिटिव पाए गए हैं। वीरेंद्र ठाकुर एनडीपीएस मामलों की जांच के सिलसिले में शिमला से पांवटा साहिब पहुंचे हुए थे और यहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं डीएसपी पांवटा साहिब ने पिछले तीन दिन से खुद को आइसोलेट किया हुआ था। डीएसपी ऑफिस को सुबह ही सैनिटाइज किया गया है। बता दें कि वीरेंद्र ठाकुर जिला सिरमौर से एएसपी के पद से प्रमोशन के बाद एसपी बने हैं।
सोलन जिले में बीबीएन से 27,अर्की से पांच, कंडाघाट से एक, सोलन से दो, परवाणू से 6 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में दो अगस्त को दिल्ली से लौटा ज्वालामुखी खुंडियां का 38 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। वहीं तीन अगस्त को दिल्ली से लौटा सिद्ध बाड़ी धर्मशाला का 53 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित निकला है। एक अगस्त को दिल्ली से लौटा ढ़लियारा तहसील देहरा क्षेत्र से 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। पंजारा नूरपुर का 38 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित निकला है। जिला शिमला के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में उपचार के लिए दाखिल दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। यह मरीज अस्पताल में उपचार के लिए 7 व 9 अगस्त की दाखिल किए गए थे।
मंडी में 72 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम
मंडी शहर के रामनगर वॉर्ड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने रविवार रात लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया। हालांकि यह व्यक्ति मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित था और बीते दो दिनों से जोनल अस्पताल मंडी के मेडिकल वॉर्ड में उपचाराधीन था। बीती रात को जब इसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो इसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया। रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद देर रात साढ़े 3 बजे इनकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर मृतक का सैंपल ले लिया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शव अभी तक मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ही रखा गया है।अब इस शव का नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नालागढ़ के व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में मौत
आईजीएमसी शिमला में भी कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मरीज को रविवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन सोमवार दोपहर बाद मरीज की अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई। बता दें कि नालागढ़ का रहने वाला मृतक कुछ समय पहले ही अस्पताल में दाखिल किया गया था। रविवार को रक्त में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज को सांस लेने में दिक्क्त होने लगी और उसे वेंटिलेटर पर रख दिया। लेकिन सोमवार को मरीज की मौत हो गई। मरीज की पत्नी भी अस्पताल में दाखिल है।