67 / 100

नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इस गाइडलाइंस के तहत कर्मचारियों को घर से ही काम करना होगा। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस में कहा गया है कि सरकार के सभी 75 मंत्रालय ई-ऑफिस के जरिए चल रहे हैं। अभी मंत्रालयों के लगभग 80 फीसदी काम इसी के जरिए हो रहे हैं। इसके अनुसार, ई ऑफिस के जरिए ही सभी फाइलों को भेजा जाए। हालांकि विभाग के काम काफी संवेदनशील हैं, उन्हेंफ ई ऑफिस के जरिए ना भेजा जाए। वीपीएन और सुरक्षित नेटवर्क की व्यीवस्थाज डिप्टील सेक्रेटरी लेवल तक के अधिकारियों के लिए की जाए। प्राइवेट ऑफिसेज के साथ ही इस समय भारत सरकार के भी कई मंत्रालय वर्क फ्रॉम होम के तहत ही चल रहे हैं।