विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की सुख- सुविधाओं में इजाफा करने का मन बनाया है, जोकि Public की पीठ में छूरा घोंपने जैसा है द्य नेगी ने कहा कि पहले ही इनको वेतन, भत्ते, पेंशन आदि के नाम पर लाखों रुपए दिए जा रहे हैं और उसके बाद फिर इनके भत्तों में वृद्धि एवं विदेश में सरकारी खर्चे पर इलाज आदि से प्रदेश को कंगाल बनाने की दिशा में ले जाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर Public को इलाज के नाम पर घंटों तपती गर्मी में टिन शैड के नीचे बैठाकर इंतजार कराया जाता है द्य नेगी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश पर वर्तमान में लगभग 80-90 हजार करोड रुपए का कर्ज हो गया है, जोकि दिवालिया होने के कगार पर है,लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है। अगर फिक्र है तो सिर्फ विधायकों की,जो (अधिकांश विधायक) हर वक्त अवैध खननध् विधायक निधि में कमीशन का खेल एवं अन्य ठेकेदारी के माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तथा कई विधायक तो नशा कारोबारियों का भी पूरा साथ दे रहे हैं तथा वहीं दूसरी ओर वर्षों से 10- 15 हजार में नौकरी करने वाला गरीब कर्मचारी, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैद्य गरीब वृद्ध एवं विधवाएं 1500 रुपए मासिक पेंशन में अपना गुजारा कर रहे हैं, लेकिन इनको कभी इन गरीबों की चिंता नहीं सताई। ऐसा प्रतीत होता है कि ये विधायक Public के सेवक नहीं बल्कि सरकारी सेवक के साथ-साथ माफियाओं के रहनुमा बन गए हैं द्य नेगी ने इन विधायकों को धिक्कारते हुए कहा कि लाखों रुपए लेने के बावजूद कभी Public की नमक हलाली भी कर लिया करो। नेगी तंज कसते हुए कहा कि इन गरीब विधायकों को विदेश में इलाज के साथ-साथ हवा
विधायकों की सुख-सुविधाएं बढ़ाना Public की पीठ में छुरा घोंपने जैसाः मोर्चा
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…