जागेश्वर/अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल लमगड़ा में सिरसोडा न्याय पंचायत की बैठक में उपस्थित हुए। कांग्रेस न्याय पंचायत के अध्यक्ष मनोज रावत की अध्यक्षता में की गई बैठक में विधायक कुंजवाल ने सभी ग्रामवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ स्वस्थ, खुश व दीर्घायु रहने की कामना की। बैठक में सतत विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया और कोरोना काल मे क्षेत्रीय लोगों की परेशानियों का जिक्र करते हुए नए साल में सभी के लिए शुभवर्ष की कामना करते हुए विकास कार्यों को नई धार देने की अपील की गयी साथ ही लमगड़ा ब्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष दीवान सतवाल के नेतृत्व में गांव-गॉव जाकर नवनिर्वाचित कमेटी सदस्य अपने अपने बूथों में क्षेत्रीय विधायक एवम पूर्व सरकार द्वारा जनहित में किये गए कार्यों की जानकारी देंगे।
वक्ताओं ने भा ज पा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गरीब, असहाय व युवाओं के हितों को नजर-अंदाज कर उनके हकों को मारने का काम कर रही है। जिससे गरीब व निर्बल वर्ग को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिरसोड़ा कांग्रेस कमेटी का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्षपंकज सिंह बिष्ट, महामंत्री रमेश सिंह, सचिव हिमांशु नगर कोटी,महासचिव कुंदन सिंह फर्त्याल,कोषाध्यक्ष दीपक सिंह फर्त्याल,मीडिया प्रभारी बलवंत नैनवाल, संरक्षक लाल सिंह अधिकारी,कार्यकारणी सक्रिय सदस्य आनन्द सिंह फर्त्याल, विनोद राम,चंदन सिंह बोरा,मोहन सिंह नायल,रमेश शर्मा, मोहन नगरकोटी, कुंदन कुंजवाल, नवीन जोशी, मदन सिंह, सुंदर सिंह, राजन बिष्ट सहित तमाम ग्रमीणों की उपस्थिति रही। ग्रामवासियो द्वारा आगामी 2022 के चुनाव में सरकार की नाकामियों का जबाब बूथ से देने की हुंकार भरी।