देहरादून: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मालदेवता के निकट राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरकी में वृक्षारोपण किया। उन्होनें आजमन से अनुरोध किया है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता देखाते हुए आगामी 16 जुलाई का हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बालम सिंह, जितेन्द्र, विशाल, नमन देवी, अर्जुन, धनदेई, शांति नेगी, शांति सकलानी आदि उपस्थित रहे।