61 / 100

नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : रिसर्चर्स ने एक ऐसी टेक्सटाइल कोटिंग तैयार की है, जो कोरोना वायरस को मास्क, गाउन और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट यानी पीपीई किट की सतह पर आने से रोक सकती है। अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के अप्लाइड मटेरियल्स एंड इंटरफेस के जनरल में ये रिसर्च स्टडी प्रकाशित हुई है। रिसर्च में दावा किया गया है कि टेक्सटाइल कोटिंग से प्रोटेक्टिव गियर्स को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। ये कोटिंग पूरी तरह से वॉशवेल भी है। यानी धोने के बाद भी ये कोटिंग खराब नहीं होगी। पीपीई किट इस वक्त भारत ही नहीं पूरी दुनिया में डिमांड में है। जब भारत में कोरोना ने दस्तक दी, तो देश में पर्याप्त पीपीई किट नहीं थे। ये हमारे देश में नहीं बनते थे। ऐसे में चीन समेत दूसरे यूरोपीय देशों से करीब 52 हजार पीपीई किट मंगवाए, क्योंकि चीन और दूसरे देश पीपीई किट बनाते थे और भारत को उनपर निर्भर रहना पड़ता था। हालांकि, अब ये किट भारत में ही तैयार की जा रही है। आज भारत विश्व में पीपीई किट बनाने वाला दूसरा सबसे बडा देश बन चुका है। सरकार के मुताबिक, रोजाना 3 लाख पीपीई किट बन रहे हैं।