Dehradun:मुख्यमंत्री ने “विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस” की सभी मीडिया के साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्रेस की महत्वता के दृष्टिगत ही विश्व के सभी लोकतांत्रिक देशों ने इससे चौथे स्तंभ के रूप में स्वीकार किया है। कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी की गंभीर चुनौतियों का सामना करने में भी मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के कारण वैश्विक घटनाओं से परिचित होने तथा समस्याओं के निदान में किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी हम तक पहुंच रही है। इस वैश्विक समस्या के समाधान में अपना योगदान देने वाले मीडिया के सभी कोरोना योद्धाओं को मेरा सैल्युट व नमन।

#WorldPressFreedomDay
#SaluteToCoronaWarriors