अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही नियमित योगाभ्यास तथा नियमित योग करने का संकल्प किया गया। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में जबकि कोरोना विकराल रूप धारण कर रहा है। ऐसे में हम सभी को योग का महत्व समझते हुए हम सभी को योगाभ्यास करना चाहिए जिससे हमारे शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मज़बूत रहेगा और हम बीमारियों से दूर रहेंगे। संगठन के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव ने कहा कि देश बहुत सी चुनौतियों से जूझ रहा है और हम सभी को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना है तभी हम सभी कोरोना और चाइना से विजय प्राप्त कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आरोग्य भारती अवध प्रान्त, एवं होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के पदाधिकारियों ने परिवार सह घर पर योग किया। वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया 14 से 20 जून तक बालक बालिकाओं के लिए सप्तासन प्रतियोगिता के साथ नियमित अभ्यास के बाद बच्चों के योग के वीडियो भेजे गए। डा उपेन्द्रमणि ने कहा योग प्रकृति की ऊर्जा के सापेक्ष हमारी आंतरिक ऊर्जा को शक्तिकृत कर साम्य स्थापित करता है जिससे रोगों के प्रति हमारा शरीर इम्यून हो सकता है। इस अवसर पर डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ आशुतोष रॉय, डा आर वी त्रिपाठी, धीरेन्द्र, समृद्धि, डॉ दीपक, डा पी के पांडेय, आदि ने परिवार सह योग किया।