देहरादून कई दिनों से डीएल रोड क्षेत्र वार्ड 13 अम्बेडकर कॉलोनी में रिस्पना नदी के साथ लगते हुए मकानों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा था । लेकिन अब इस क्षेत्र का संज्ञान नगर निगम ने लिया और काया ही पलट कर रख दी। जानकारी देते हुए समाजसेवी सचिन आनंद ने बताया जी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को राहत सामाग्री वितरण करने के दौरान उन्होंने इस गंदगी का सामना किया और इसकी जानकारी तुरंत मेयर सुनील उनियाल गामा जी को दी। इस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए सुपरवाइजर अजय कुमार जग्गी को क्षेत्र का जिम्मा सौप। अजयकुमार की पूरी टीम ने कुछ ही देर में क्षेत्र की काया ही पलट कर रख दी और सफाई ही नहीं वहाँ पर ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव करवाया।