शिमला, हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री व शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज शिमला के गंज बाजार में अपने अपने वार्ड के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रसारित मन की बात का 65 वां संस्करण सुना लॉक डाउन के पीरियड में प्रधानमंत्री जी का यह तीसरा  नया संस्करण है कोरोना वायरस की घड़ी तथा वैश्विक महामारी के विषयों में इस तीसरे संस्करण में श्री मोदी जी ने अपने मन की बात को साझा किया है ।

इस संकट की घड़ी में जनता की ,देश की ,सेवा की भावना की मोदी जी ने प्रशंसा की है यह प्रशंसनीय है कि इस महामारी की घड़ी में समाज का प्रत्येक वर्ग समाज की सेवा में लगा रहा है चाहे वह डॉक्टर हो, नर्सों ,पुलिसकर्मी हो या सफाई कर्मी हो इन सब का आभार प्रकट किया इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक  संगठनों का आभार प्रकट किया जिन्होंने उन  सभी वंचित लोगों को जो घर से दूर हैं उनकी मदद करने में जो कार्य किए हैं उनकी प्रशंसा की है पूर्वी भारत की खुलकर प्रशंसा ही नहीं की बल्कि देश के परिवर्तन करने की क्षमता को उजागर किया है उसमें विकास की दृष्टि से प्रतिबद्धता जाहिर की है।

श्री प्रधानमंत्री जी ने दुनिया के बड़े-बड़े देशों के बड़े-बड़े नेताओं से होने वाली बात को विशेषकर योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में जानकारी होने जा रही है यह बात साझा की है योग के द्वारा अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं आयुर्वेद में नए-नए रिसर्च  कर सकते हैं इस विषय पर प्रधानमंत्री जी ने अधिक जोर दिया है हम भी देख रहे हैं कि इस दौरान वाहनों के ना चलने से पर्यावरण में बदलाव हुआ है आज पर्यावरण में स्वच्छता आई है जिसके कारण पशु पक्षियों के बोलने की आवाज सुनाई दे रही हैं योग 21 जून को होगा उसके विषय में प्रधानमंत्री जी ने जनता से कहा है कि वह योग से जुड़े स्वस्थ रहें नरेंद्र मोदी जी ने देश के करोड़ों लोगों द्वारा दिए गए सहयोग पर आभार प्रकट किया है आम जनता इस संकट की घड़ी में योग के द्वारा लाभान्वित होगी इस आयोजन के लिए सुरेश भारद्वाज जी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।