शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस  मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अगले महीने ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा कोविड 19 के चलते  स्थगित करने की मांग को लेकर कल 28 अगस्त को शिमला के एजी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां  बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश भर में कांग्रेस नीट और जे.ई.ई. की प्रवेश परीक्षाओं को कोविड 19 के चलते स्थागित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी।उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर प्रतिभागी अभी फिलहाल प्रवेश परीक्षा के पक्ष में तबतक नही है जबतक की देश मे कोविड 19 का ख़तरा  टल नही जाता।

किमटा ने बताया कि पिछले कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के अतिरिक्त गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक में इनके राज्यों में कोविड 19 की स्थिति बारे और इन परीक्षाओं की व्यवस्था बारे पूरी जानकारी प्राप्त की।इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का साफ कहना था कि अभी यह संक्रमण काबू में नही है,इसलिए वह इन परीक्षार्थियों, बच्चों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का कोविड 19 का रिस्क नही ले सकते, इसलिए इन्हें फिलहाल स्थिगित किया जाना चाहिए।

किमटा ने कहा की केंद्र सरकार की हट के चलते कांग्रेस ने इसके विरोध में कल 28 को सुबह 11 बजे शिमला के चौड़ा मैदान स्थित भारत सरकार के ए .जी. कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित करने का फैंसला लिया है।