नाहन,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):श्री साई अस्पताल नाहन द्वारा समय-समय पर गरीब व आम जन के लिए स्वास्थ सुविधाओं को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता रहा है। इस कड़ी में आगामी 29 अगस्त को नाहन के श्री साई अस्पताल की सभी ओपीड़ी को निशुल्क कर दिया गया है। जानकारी देते हुए अस्पताल के डीएमएस प्रमोद रेढू ने बताया कि 30 अगस्त को श्री साई अस्पताल की स्थापना करने वाले संस्थापक एंव निदेशक का जन्म दिवस है, जिसके उपलक्ष्य पर अस्पताल द्वारा सिरमौर वासियों के लिए 29 अगस्त को सभी विशेषज्ञों की आपीड़ी निशुल्क दी जा रही है। जिसमें लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ दिनेश बेदी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अनूप कमार रॉय, जनरल फिजिशियन डॉ निशा शर्मा, हडड्ी रोग विशेषज्ञ पीएसएन प्रसाद,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल सिडाना, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ सुविधि परूथी, फिजियोंथेरेपी विशेषज्ञ अनामिका भंडारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पी कुमार माझी, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ अनिल विश्रोई, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ दिशा मनकू, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ सहिल परूथी व केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ टिंकू टाकिया की ओपीडी निशुल्क रहेंगी। उन्होने बताया कि श्री साई अस्पताल हर साल अस्पताल के संस्थापक के जन्म दिवस पर निशुल्क जांच करता है। इसमें हर तबके के लोग निशुल्क ओपीडी का लाभ उठाते रहें है। उन्होने बताया कि इस दिन किसी भी प्रकार की सर्जरी के लिए रजिस्टे्रशन करवाने पर रोगी को विशेष छूट दी जाएगी। गौर हो कि श्री साई अस्पताल सदैव ही गरीब तबके व आम जन के लिए सेवार्थ रहा है। जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि यहां पर आयुष्मान व हिमकेयर कार्ड भी स्वीकार किए जाते है। जिसका लाभ बीपीएल परिवारों को पहुंच रहा है।