हरिद्वार। संत निरंकारी मिशन हरिद्वार ब्रांच के पास ब्लड बैंक अस्पताल की और से रक्तकोष में रक्त की कमी को लेकर सूचना आई। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव में हरिद्वार ब्रांच के संचालक केवल कुमार द्वारा अपने सेवादारों को साथ लेकर ब्लड बैंक अस्पताल पहुँचे जहाँ निरंकारी मिशन के सेवादार महात्माओं द्वारा रक्तदान किया गया।
ब्लड बैंक अस्पताल के डॉ. महावीर चैहान ने बातचीत में बताया कि जैसा आप सभी जानते है की निरंकारी मिशन कई मर्तबा रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक कार्यो में हमेशा से बढ़ चढकर अपना योगदान देता आ रहा है, साथ ही 2 अप्रैल को निरंकारी मिशन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना था। परंतु लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए उस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। मिशन हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहता है। जब भी हमें रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं हमारी ओर से तुरंत मिशन को न्यौता भेजा जाता है। निरंकारी मिशन से जुड़े तीन-चार सदस्य प्रतिदिन यहाँ रक्तदान के लिए आते हैं। जिससे यहाँ रक्त की कमी ना हो पाए, जो हमारे मरीज आते है जैसे थैलीसीमिया, डालिसिस मरीज एवम प्रेग्नेंट महिलाएं है इनके लिए ये रक्तदान कर रहें हैं जिसके लिए हम इन्हें शुभकामनाएं देते हैं।