शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने झंडूता में सीएसडी कैंटीन स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन से क्षेत्र के सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, युद्व विधवाओं और उनके परिवारों को प्रतिदिन की जरूरत की विभिन्न वस्तुएं सस्ते दामों पर घर के नजदीक उपलब्ध होंगी।
उन्होंने आज यहां मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर झंडूता में सीएसडी कैंटीन मंजूर करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।श्री कटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने झंडूता क्षेत्र के विकास में हमेशा विशेष रुचि ली है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा पिछले ढ़ाई वर्षो मंे अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं को शुरू किया गया है।उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में विकास के और आयाम स्थापित होंगे।