देहरादून,। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में बुधवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया एवं संयुक्त सचिव गौरव चटवाल द्वारा अनाधिकृत निर्माणों से जुड़े समस्त कार्मिकों के साथ सीसीएमएस मॉड्यूल के सफल ऑनलाइन संचालन हेतु एक बैठक आहूत की गई।
सचिव ने इस दौरान कहा कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व से ही नक्शे पास करने से लेकर कंपाउंडिंग नक्शों के रिकॉर्ड, आरटीआई इत्यादि का कार्य ऑनलाइन रूप से किया जा रहा है। इस दौरान अवगत कराया गया कि शमन से सम्बंधित पत्रावली को ऑनलाइन अपलोड भी किया जा रहा है। सारी नोटिंग भी ऑनलाइन की जा रही है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए कि इन व्यवस्थाओं को जनहित में और भी अधिक सुगम बनाया जाए। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर हरीश चंद्र राणा, समस्त पीठासीन अधिकारी, समस्त सम्बंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।
सीसीएमएस मॉड्यूल के सफल ऑनलाइन संचालन को एमडीडीए सचिव ने दिए निर्देश
Related Posts
गढ़वाल सभा देहरादून समिति के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून,। गढ़वाल सभा देहरादून समिति के पदाधिकारियों ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से उनके शासकीय आवास, आर-1 यमुना कॉलोनी, देहरादून में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर…
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री वाईफाई सुविधा
देहरादून,। चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद और सुगम हो इसके लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन लगातार नए प्रयास कर रहा है। देश की सबसे…