शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल प्रदेश शिक्षा सचिव कमल कांत पंत ने आज राज्य सचिवालय में शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज की व्यक्तिगत www.sureshbhardwaj.in वेबसाईट का शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस व्यक्तिगत वेबसाइट से शिक्षा से जुड़े सभी आयामों की सामग्री लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें उच्चतर शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान, स्कूल, काॅलेज एवं विश्वविद्यालय की जानकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ वेबसाइट के माध्यम से शिमला विधानसभा क्षेत्र से संबंधित, नगर निगम शिमला, शिमला वाटर सप्लाई से संबंधित एवं अन्य प्रकार की जानकारी लोगों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक रूप से लोगों को निश्चित तौर पर इसका लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ भविष्य में वेबसाइट के माध्यम से आवश्यकता अनुरूप जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ इसको जोड़ा जाएगा ताकि आम जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों से मिलना जुलना कम हो गया है तथा सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आज इस वेबसाइट को शुरू किया गया है तथा आने वाले समय में भी सूचना प्रौद्योगिकी का बहुत बड़ा योगदान देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि आज के दौर में सूचना प्रौद्योगिकी का बहुत बड़ा योगदान है, जिससे सरकारी एवं व्यक्तिगत कार्य सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से हो रहे हैं। इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमरजीत भी उपस्थित थे।