शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज से आज यहां उपाध्यक्ष, भूमि एवं भवन संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश कंवर भूपेन्द्र सिंह ने भेंट की तथा अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। समिति ने नगर एवं ग्राम नियोजन से संबंधित मामलों में एकमुश्त छूट देने तथा समाधान के लिए आग्रह किया।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में योजनाबद्ध तथा नियमानुसार विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में विकास के साथ-साथ भौगोलिक परिस्थितियों, पर्यावरण तथा आपदा प्रबन्धन का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। वर्तमान सरकार ने शहरी क्षेत्रों में विकास पर विशेष बल दिया है तथा इस उद्देश्य के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने समिति की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समिति के समन्वयक गोविन्द चतरांटा तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।