Uttarakhand:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और देश के वीरों के बलिदान को याद किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। केदारनाथ में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार मुख्य कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउड के स्थान पर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी, विधायक व अन्य नेता सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। उन्होंने झंडा रोहण किया। इस दौरान पुलिस के जवानों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।