हरिद्वार,। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, हरिद्वार शाखा द्वारा जालंधर आश्रम, निर्मल बाघ कॉलोनी, कनखल, हरिद्वार में ‘भज गोविंदम’ भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भावभीने भजनों की श्रृंखला के मधुर प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर हरिद्वार की महापौर किरन जैसल उपस्थित रहीं साथ ही विशेष अतिथियों में एकता गुप्ता (पार्षद, कनखल), मंजू रावत (पार्षद, देवपुरा) और दीपक शर्मा (पार्षद, वार्ड 2) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
भजन संध्या में संस्थान के भजन कलाकारों ने भगवान गोविंद की महिमा का गुणगान करते हुए अनेक भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं। उपस्थित श्रद्धालु भजनों की गूंज में भावविभोर होकर अध्यात्मिक आनंद में लीन हो गए।
कार्यक्रम के दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रचारिका साध्वी सुभाषा भारती एवं साध्वी जाह्नवी भारती ने अपने प्रेरणादायक संबोधन के माध्यम से भक्ति के महत्व और जीवन में उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज में आध्यात्मिक चेतना जगाने के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम का समापन भजनों के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेम और भक्ति के साथ सहभागिता की।
हरिद्वार में ‘भज गोविंदम’ भजन संध्या का भव्य आयोजन
Related Posts
यूसीसी पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं के पंजीकरण को लेकर सीडीओ ने ली समीक्षा बैठक
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जनपद में सरकारी विभागों में कार्यरत कार्मिकों का यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह एवं अन्य सेवाओं के पंजीकरण प्रक्रिया…
शंकराचार्य नेकिया पैन इंडिया फिल्म फायर वारियर्स के गीत भागीरथों पुनः उठो का विमोचन
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। उत्तराखंड के शीतलाखेत मॉडल से प्रेरित एवं महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म् “फॉयर वॉरियरर्स” का गीत श्भागीरथों पुनः उठोश् का विमोचन…