मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट

हरेला पर्व के मौके पर मसूरी में भी आईटीबीपी के जवानों ने और अधिकारियों ने लगभग 1000 पौधों का वृक्षारोपण किया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के आयुध स्कंध के निदेशक व आईजी पीएस पापटा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मोरू,देवदार,बांज ,चुल्लू ,कचनार आदि प्रजाति के  पौधों  का वृक्षारोपण किया ।आई जी पीएस पापा पावटा ने बताया कि हमारे हिमवीर अक्सर वृक्षारोपण करते ही रहते हैं।और जब से इस बल की स्थापना हुई है 1976 से वृक्षारोपण के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं ।वृक्षारोपण के लिए स्थानीय लोगों को भी जागृत करते रहते हैं ।वृक्षारोपण से पहाड़ों पर भूस्खलन से बचाया जा सकता है।इस मौके पर अकादमी के उपनिदेशकब्रिगेडियर डॉ.रामनिवास,सैन्य प्रशिक्षण संतोषकुमार,सेनानी प्रशासन परमिंदर सिंह आदि कई गणमान्य अधिकारी और सेना के जवान उपस्थित थे।