पंचकूला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कोविड 19 के तहत दुनिया में जो हालात पैदा हुए ऊन हालातो में भारत देश जी जनता भी ग्रस्त हुई है लोकड़ाऊंन के दौरान काम काज ना होने के कारण जिस प्रकार प्रवासी मजदूरों पर अपने ही देश में घर जाने के लिए सरहदों की तरह सब कुछ बेगाने की तरह लगा जैसे उन्हें किस प्रकार से भूख प्यास से वो समय निकलना पड़ा उसे याद कर आज भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं किस प्रकार उन्हें अपने घर जाने के लिए हजारों किलोमीटर पैदल अपनी बीवी बच्चों के साथ पैदल सफर करना पड़ा लेकिन सत्ताधारी सरकारों का दिल उन प्रवासी मजदूरों जिसमे औरतें , बच्चे किलकिलाती धूप में चलते हुए पैरों में जख्म भूख प्यास से ग्रस्त देख कर भी नही पसीजा ऐसे हालातों में लिटिल इंडियन फाउंडेशन ने कोविड 19 की परवाह किये बिना सरकारी आदेशों की पालना करते हुए सेवक बन अपने दायित्व को निभाया ओर उनकी हर प्रकार से मदद की यह बात लिटिल इंडियन फाउंडेशन की लीगल सलाहकार सिम्पल छाबड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही
उन्होंने कहा कि आज भी लिटिल इंडियन फाउंडेशन लोकड़ाऊंन के तहत ग्रस्त हुए लोगों की हर कदम पर सहायता कर रहा है जिन लोगो का उस दौरान कामकाज बन्द हो गया चाहे वो ड्राइवर ,मजदूर ,प्लम्बर आदि का काम बंद हो गया उनको फाउंडेशन ने मदद की व उनके घर की महिलाओं को मास्क बनाने का कार्य सिखाया गया जिससे वो महिलाएं आज भी उस कार्य को कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है उनके बच्चों को शिक्षित करने का कार्य भार भी फाउंडेशन ने संभाला हुआ है इन सब कार्यों में सलीम खान ,हरसिमरत कौर सभी अपने दायित्व को सम्भाल अपना फर्ज निभा रहे हैं