ऊना,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल में तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना वायरस के तीन पाजिटिव नए मामले सामने आए हैं। ये सभी दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से लौटकर ऊना जिला की मस्जिद में रुके थे। तीनों मंडी जिला के रहने वाले हैं। लॉकडाउन से पहले तीनों 20 मार्च को ऊना जिले की अंब में स्थित एक मस्जिद में रुके हुए थे। गुरुवार को प्रदेश के 27 लोगों के कोरोना वायरस की जांच को लेकर सैंपल लिए गए थे जिनमें से तीन के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी के सैंपल ऊना में लिए गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सभी को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। यह तीन मामले सामने आने के साथ ही ऊना जिले में पूरी तरह कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। किसी को भी बाहर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वायरस से एक की मौत हुई है जबकि एक मरीज ठीक होकर घर लौट गया है। सरकार के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल 3904 लोगों को निगरानी पर रखा गया जिनमें से 1511 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि पूरी कर ली है और सभी स्वस्थ्य है। प्रदेश में 270 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा में तीन से नौ अप्रैल से विदेशों और बाहरी राज्यों से आए लोगों के लिए सर्च अभियान चलाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में लगभग 1700 टीमें गठित कर दी हैं। एक टीम प्रतिदिन कम से कम 30 घरों का भ्रमण करेगी। टीमें बीएमओ को हर दिन की गतिविधियों की रिपोर्ट करेगी। टीमों के निरीक्षण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है। सर्च टीम में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य वर्कर, आयुर्वेद विभाग के फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों को शामिल किया गया है, जो जिला के हर घर में जाकर एक्टिव केस फाइडिंग प्रक्रिया चलाएगी। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में टीमें जिला के हर घर में दस्तक देगी। उधर, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि एक्टिव केस फाइडिंग के लिए शुक्रवार से हर घर में टीमें जाएंगी। इसमें हाल ही में विदेशों और देश के बाहरी राज्यों से आए लोगों का डाटा एकत्रित किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि सैंपल पॉजिटिव होने के साथ ही मरीजों के यात्रा इतिहास और कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। 27 में से एक का फिर से सैंपल लिया जा रहा है, बाकि 23 सैंपल सामान्य पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या चार हो गई है।
हिमाचल में तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना वायरस के तीन पाजिटिव नए मामले
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…