शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : प्रदेश में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। चंबा जिले के चैगान के 74 कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। संक्रमित को 29 सितंबर को समर्पित कोविड-19 अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे 30 सितंबर को टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। चंबा में कोरोना से यह 11वीं मौत है। वहीं आईजीएमसी शिमला में जुन्गा निवासी 76 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। बुजुर्ग को 21 सितंबर को अस्पताल में दाखिल किया गया था और दो दिन बाद इसके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन गुरुवार को बुजुर्ग की मौत हो गई। टांडा मेडिकल कॉलेज में नूरपुर सुखर के 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मधुमेह से पीड़ित बुजुर्ग के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 26 सितंबर को पॉजिटिव आई थी और उसे धर्मशाला अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं भरमोली नूरपुर के 75 कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। मधुमेह से पीड़ित बुजुर्ग को नूरपुर अस्पताल से समर्पित कोविड सेंटर धर्मशाला रेफर किया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई। लोकनिर्माण विभाग सोलन में तैनात कोरोना संक्रमित कनिष्ठ अभियंता की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई। मृतक रामशहर का रहने वाला था। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 154 मामले आए हैं। कांगड़ा 35, कुल्लू 10, ऊना 22, मंडी 53, सिरमौर 7, शिमला 22 और चंबा में पांच नए मामले आए हैं। शिमला जिले में छोटा शिमला, न्यू शिमला, राम बाजार, परिमहल, ठियोग, आईजीएमसी, सेना अस्पताल, जुब्बल कोटखाई, रोहड़ू, नेरवा, मंडी, सिरमौर और सोलन से नए केस आए हैं। ऊना जिले में दो आशा वर्करों समेत 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15041 पहुंच गया है। राज्य में 3240 सक्रिय मामले हैं। अब तक 11588 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार कोे 218 और मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 188 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत, 154 नए पॉजिटिव मरीज
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…