हल्द्वानी : जनपद नैनीताल में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशन में सहकारिता विभाग/यूसीएफ द्वारा 08 धान क्रय केन्द्र संचालित किए जा रहे है। 04 नवम्बर गुरूवार तक 877 कृषकों से कुल 33522 कुन्तल धान क्रय कर लिया गया है तथा खरीद गतिमान है। यूसीएफ द्वारा 38 लाख का भुगतान किसानों को कर दिया गया है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने धान क्रय केन्द्रो के निरीक्षण दौरान दिये गये निर्देशानुसार किसानों की सुविधा हेतु सभी क्रय केन्द्रों पर दो-दो काॅटे लगा दिये गये है, जिससे प्रतिदिन अधिक से अधिक किसानों का धान तौला जा सके। क्रय केन्द्रो पर समुचित हाई स्पीड कनेक्टिविटी नेट संयोजन लगाकर निर्बाध रूप से किसानों का पंजीकरण कार्य किया जा रहा है। क्रय केन्द्रो में श्रमिकों एवं किसानों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने हेतु वाटर डिस्पैंसर लगाये गये है। कृषकों की संख्या अधिक होने के कारण कृषकों को टोकन दिया जा रहा है, जिसमें धान तौल हेतु बुलाये जाने का दिनांक एवं समय अंकित किया जा रहा है तथा जिम्मेदार अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर भी किए जा रहे है, जिससे केन्द्रो पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। किसानों के बारीक धान का नमूना प्राप्त कर विश्लेषण हेतु आर.एफ.सी. कुमाऊॅ सम्भाग हल्द्वानी के माध्यम से नवीन मण्डी हल्द्वानी स्थित प्रयोगशाला में भिजवाकर नमूना रिर्पोट से किसानों को अवगत कराया जा रहा है। क्रय केन्द्रों में किसान बन्धुओं की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है, केन्द्रों के प्रति किसानों का विश्वास बढ़ा है, जिससे केन्द्रों में धान खरीद की मात्रा में वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि क्रय केन्द्रों में किसी भी प्रकार की अनियमिता पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी एवं केन्द्र सचिव के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
यूसीएफ द्वारा 38 लाख का भुगतान किसानों को कर दिया गया:सविन बंसल
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…