शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):हिमाचल चुनाव आयोग ने वर्ष 1995 के बाद अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए अहम फैसला लिया है ।फैसले के मुताबिक राज्य में 1 दिसंबर, 2020 को 18 साल की उम्र वाले मतदाताओं को इस बार वोट देने का अधिकार देने का फैसला लिया है। इस व्यवस्था से करीब डेढ़ लाख और नए वोटर मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे पूर्व निर्वाचन आयोग को आधार मानते हुए 1 जनवरी 2020 को 18 साल पूरे कर चुके वोटरों के नाम ही आयोग मतदाता सूची में शामिल करता रहा है। चुनाव से 15 दिन पहले चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा। हिमाचल चुनाव आयोग आयुक्त पी. मित्रा की अध्यक्षता में बुधवार को आयोग के अधिकारियों की अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बार आयोग को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए करीब 25 हजार मतदान केंद्र बनाने पड़ेंगे। पिछली बार कुल 20,350 केंद्र बनाए थे। इस बार करीब 405 नई पंचायतों का गठन किया जा रहा है। इन पंचायतों में 5, 7 या 9 वार्ड नए बनाए जाने हैं। इस तरह करीब दो हजार नए पोलिंग स्टेशन और बनेंगे। इनके लिए अतिरिक्त मतपेटियों की व्यवस्था आयोग को करनी होगी। ये मतपेटियां उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा से जुटाई जाएंगी। इसके लिए सीमावर्ती राज्यों से मतपेटियां जुटाने की व्यवस्था का जिम्मा संबंधित जिला उपायुक्तों को सौंपा जाएगा। राज्य चुनाव आयोग मतदान के दौरान थर्मल स्कैनर, मास्क और सैनिटाइजर जुटाने का मामला राज्य सरकार से उठाएगा। अगर प्रदेश में तीन चरणों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए जाते हैं तो कम से कम आठ हजार थर्मल स्कैनरों की जरूरत होगी। अगर आयोग थर्मल स्कैनर खरीदता है तो यह बाद में किसी काम नहीं आएंगे। इस कारण से आयोग चाहता है कि थर्मल स्कैनर खरीदे जाते हैं तो बाद में ये स्कूलों या अस्पतालों में उपयोग के लिए दे दिए जाएं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने राज्य में नई पंचायतों और निकायों के वार्ड जल्द बनाने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि चुनाव समय पर कराए जा सकें।
1 दिसंबर तक 18 साल पूरा करने वाले भी पंचायत चुनाव में देंगे वोट
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…