शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : कोरोना संकट के दौरान  कसुम्पटी भाजपा मंडल द्वारा अब तक 1329 जरूरतमंद लोगों को राशन किटें वितरित की गई  जिसमें 500 से अधिक प्रवासी मजदूर शामिल हैं । यह जानकारी कसुम्पटी भाजपा मंडल के अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका और जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर ने दी है । इन्होने बताया कि गत सोमवार को  मंडल के पदाधिकारियों द्वारा चियोग में 85 जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा गया । उन्होने बताया कि एक राशन किट में दस किलो चावल व आटा, दो किलोग्राम दाल, एक लीटर तेल के अतिरिक्त मसाले साबुन इत्यादि सामग्री डाली जाती है जिसकी कीमत करीब सात सौ रूपये बनती है । उन्होने बताया कि इस पुनीत कार्य में सक्षम गंुडिया बोर्ड हिप्र की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा और कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन व अन्य पदाधिकारियों को विशेष योगदान रहा है।
भोटका ने जानकारी दी  कि कसुम्पटी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक 3 लाख 85 हजार की राशि एकत्रित करके कोरोना राहत कोष में जमा की  गई है जिसमें से 2,38,700 राशि प्रधानमंत्री राहत कोष और 1,36,500 रूपये की राशि मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा की गई है । उन्होने बताया कि सामान्य स्थिति होने तक जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने व कोरोना राहत कोष में धनराशि जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी ।