*150 नशीले इंजेक्शन के साथ 01 नशा तस्कर ए०एन०टी०एफ० उधमसिंह नगर की गिरफ्त में।*
रुदपुर:श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की ए.एन.टी.एफ टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय के निर्देशन में प्रभारी एएनटीएफ के नेत्रत्व में ए.एन.टी.एफ टीम/थाना पुलिस की टीम द्वारा विलासपुर रामपुर रोड ब्लाक तिराहा मोड पर 01 सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम गोरंग मण्डल पुत्र गोलक मण्डल सिंह निवासी ग्राम-खानपुर न0-1 दिनेशपुर उम्र-25 वर्ष जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 150 प्रतिवन्धित नशीले इन्जेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त मो0सा0 बिना नम्बर स्प्लेण्डर बरामद हुई। पुछताछ में उपरोक्त गोरंग मण्डल द्वारा बताया गया कि मैं यह इन्जेक्शन बिलासपुर से मामू नाम के व्यक्ति से लेकर आया था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 684/2022 धारा- 8/22/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
150 नशीले इंजेक्शन के साथ 01 नशा तस्कर ए०एन०टी०एफ० उधमसिंह नगर की गिरफ्त में
Related Posts
अधिकारियों को पूरे होमवर्क और रोडमैप के साथ बैठकों में आने के निर्देश दिए :CM
1 / 100 Powered by Rank Math SEO मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद प्रवास कार्यक्रम सफल साबित हो रहा है। इस दौरान वह विकास योजनाओं की समीक्षा, लोकार्पण…
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की घोखाधड़ी करने के आरोपी को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
3 / 100 Powered by Rank Math SEO रुदपुर:- दिनांक 28/06/2022 को न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सिविल जज (प्र०ख०)/ एसीजेएम रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर महोदय के आदेशानूसार वादी मुकदमा श्री…