76 / 100

धर्मशाला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): दिल्ली से लौटा 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक 8 मई को दिल्ली से हिमाचल लौटा है। जिला कांगड़ा के अंतर्गत फतेहपुर तहसील निवासी यह युवक दिल्ली से टैक्सी लेकर अपनी बहन व मां के साथ घर लौटा था। यह सारा परिवार क्वारंटाइन पर चल रहा था। डीसी राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टी की है।