चण्डीगढ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने समस्त हरियाणा पुलिस को मोस्ट वांटेड एवं बदमाशो की धरपकड़ के निर्देश दिये हुये है। इन्ही निर्देशो की पालना करते हुये जिले की एस0टी0एफ0 सोनीपत पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुभाष उर्फ राजेश पुत्र चेतराम निवासी बुढनपुर यू0पी0 हाल गोविन्द नगर शहर सोनीपत का रहने वाला है।
एस0टी0एफ0 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने पत्रकारो एंव मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 13 जुलाई 2001 को विद्यादेवी पत्नी रघबीर निवासी पुरा बहादूरपुर जिला हरदोई यू0पी0 हाल गोविन्द नगर शहर सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरा पति रघबीर व मेरा देवर कमलेश ऋषि के मकान मे किराये पर रहते है। हमारे साथ ही सुभाष पुत्र चेतराम भी किराये पर रहता है। मेरे मकान मालिक की बहन निर्मला से सुभाष ने 4 हजार रूपये लिये थे। बाद मे पैसे वापिस देने के लिये कहा तो सुभाष ने मेरे पति रघबीर को जान से मारने की नियत से सिर मे चोटे मारकर घायल कर दिया। जिसकी पी0जी0आई0 रोहतक मे उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना का उक्त विद्यादेवी के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार एस0टी0एफ0 सोनीपत पुलिस की टीम ने मोस्ट वांटेड एवं ईनामी बदमाशो की खोजबीन करते हुये लखनऊ यू0पी0 से सोनीपत पुलिस का 25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड बदमाश सुभाष उर्फ राजेश पुत्र चेतराम निवासी बुढनपुर यू0पी0 हाल गोविन्द नगर शहर सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है