नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 27000 के पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिन्स विविद्यालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में इस घातक महामारी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 27085 पहुंची गयी है। रिसोर्स सेंटर के अनुसार अमेरिका में 614,482 कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई है। यह संख्या किसी अन्य देश के संक्रमितों की संख्या से तीन गुणा से भी ज्यादा है।