भोपाल:राजधान में एक तरफ जहां कोरोना की दहशत फैली हुई है, वहीं प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए दो दिन का Lockdown लगाया है। बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं।
गत दिवस नगर निगम की टीमों ने 286 लोगों को बिना मास्क घूमते हुए पकड़ा। इन सभी निगम ने 29 हजार 400 रुपए की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की।
अमले ने मास्क अनिवार्य रूप से लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करने की भी समझाइश दी।