हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आगामी 31 मार्च तक उत्तराखंड में लॉक डाउन के फैसले के बाद हरिद्वार इंड्रट्रियाल एसोसियशन के जनरल सेक्रेरी विनीत धीमान ने कहा है कि हरिद्वार इंद्रस्ट्रियाल एरिया मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए आगामी 31 मार्च सभी फैक्ट्रियों मालिकों से फैक्ट्रियों में भी लॉक डाउन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यदि उसमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन होता है तो सूचना फैक्ट्री मालिकों को दी जाएंगी। विनीत धीमन ने सभी फैक्ट्री मालिकों को जारी व्हाट्सअप नोटिस के माध्यम से सभी से अपील कि है कि इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहे और जनता कर्फ्यू को जारी रखते हुए सावधानियां बरते।उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री के अदेशा अनुसार जरूरत की सभी वस्तुएं जैसे स्वास्थ्य,सफाई,राशन,सब्जियां,फल,पेट्रोल,डीजल आदि महत्वपूर्ण सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहे।