Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : उच्चतम न्यायालय से प्रदेश के पीटीए के तहत पैरा,पेट टीचर्स को स्थाई करने के आदेश पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने इन अध्यापकों को बधाई दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के राजनैतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश में अध्यापकों की कमी को देखते हुए तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार ने वर्ष 2003 से 07 के बीच पीटीए के तहत पैरा, पेट को योग्यता के आधार पर नियुक्तियां दी थी।उस समय इन्हें जेबीटी की जगह उन स्कूलों में नियुक्ति दी थी,जहां अध्यापकों की कमी थी।

हिमराल ने कहा है कि अब चूंकि इन अध्यापकों ने अपने नियमतिकरण को लेकर एक लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी है,जिसमें अन्ततः यह विजयी हुए हैं, इसलिए प्रदेश सरकार को इन्हें जल्द स्थाई करना चाहिए।