Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :मशहूर बागवान और भारतीय जनता पार्टी जिला महासू के महासचिव देवेन्द्र श्याम ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को कोरोना योद्धाओं और जिला में क्वारन्टाईन पर रखे गए लोगों में वितरित करने के लिए सेब कीे 50 पेटियां भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं को वितरित करने के लिए यह पेटियां उपायुक्त शिमला को सौंपी।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने देवेन्द्र श्याम के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम अन्य लोगों को भी जरूरतमंद की सहायता और कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा और एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।