शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):  भटियात से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह जरियाल ने अपने हलके के रुपेणा-कथयारी सड़क निर्माण का मामला उठाया। जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 587 पेड़ों को काटने की इजाजत मिलते ही सड़क निर्माण में तेजी लाई जाएगी। कहा कि 2007-08 में पीएमजीएसवाई फेज-7 के तहत इस दस किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 275.63 लाख रुपये मंजूर हुए थे। इसमें अभी तक पांच किलोमीटर सड़क ही बनी है।

सुखराम चौधरी ने कहा – सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने को कोई पाबंदी नहीं :

भाजपा विधायक रमेश धवाला के सवाल पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने को कोई पाबंदी नहीं है। जो व्यक्ति मापदंड पूरे करेगा, वह प्रोजेक्ट लगा सकता है। बड़े प्रोजेक्टों की शर्तें अलग से तय की गई हैं। कहा कि परियोजना निर्माता किसी भी समय इक्विटी शेयर सरकार द्वारा स्वीकृत जल विद्युत नीति के प्रावधानों के अनुसार विक्रय कर सकता है।

पांच मेगावाट तक  क्षमता व इससे अधिक क्षमता की परियोजनाओं के लिए अलग से मापदंड हैं। 5 मेगावाट तक की क्षमता वाली परियोजनाओं में 100 फीसदी तक की इक्विटी शेयर मूल हिमाचलियों को ट्रांसफर कर सकता है, जबकि गैर हिमाचलियों को 49 फीसदी इक्विटी शेयर ट्रांसफर कर सकता है।