देहरादून। सिडनी आस्ट्रेलिया में होने वाले 67 वें राष्ट्रमंडलीय संसदीय सम्मेलन में सांसद राज्य सभा डा. नरेश बंसल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सिडनी रवाना हो गए। यह सम्मेलन 5 से 8 नवंबर तक सिडनी में होगा।डा. नरेश बंसल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। 53 देशों के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का वार्षिक सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन होता है। इसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था व संसदीय प्रणाली से जुड़े समसामयिक विषयों पर विमर्श होता है।इस बार सम्मेलन का थीम लगे रहो, सशक्त बनाओ, कायम रखोरू लचीले लोकतंत्र के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना है।
सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे की संसदीय परंपराओं व विशिष्टताओं को जानते और समझने के साथ-साथ प्रजातांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं। सीपीए सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि दूसरे देशों की संसदीय प्रणाली और परंपराओं का अध्ययन करने के लिए वहां की यात्रा करते हैं। डा.नरेश बंसल को इस संबंध में आदरणीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड ने केन्द्र सरकार से विमर्श के बाद नामित किया।डा.नरेश बंसल इस सम्मेलन में संसदीय विषयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित हो रही हैं। भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व डा. नरेश बंसल व अन्य सासंद कर रहे हैं। इस शिष्टमंडल में उनके अलावा सांसद ,सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य व विभिन्न राज्यो के विधानसभा अध्यक्ष व संबंधित अधिकारीगण रहेंगे।
67वें राष्ट्रमंडलीय संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सिडनी रवाना
Related Posts
आपदाओं से लड़ने में गोल और रोल दोनों क्लीयर होंः सुमन
7 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। हिमालयन सोसायटी ऑफ जियोसाइंटिस्ट और आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालित उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र (यू.एल.एम.एम.सी) के संयुक्त तत्वावधान…
महंत इन्दिरेश अस्पताल में 7 माह की बच्ची का सफल कॉक्लर इम्प्लांट
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग के द्वारा 7 माह के बच्चे की सफल कॉक्लर इम्प्लांट सर्जरी…