शिमला: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री Dr. Mamraj Pundir , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, संगठन मंत्री विनोद सूद, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, रविन्द्र, राजेन्द्र ओर बिलासपुर के अध्यक्ष सुधीर गौतम, महामंत्री देवराज जी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामली के प्रधानाचार्य, श्री राजेश मनकोटिया ओर उनकी पूरी टीम को एक सार्थक प्रयास के लिए बधाई दी है।
प्रान्त महामंत्री Dr. Mamraj Pundir ने कहा कि इस प्रकार की पहल से समाज मे एक सार्थक सन्देश जाता है जो समाज मे बाटने वाली दूरियों को दूर करता है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ समाज मे जिस ध्यय को लेकर काम करता है उसमे “चाहे जो भी हो व्यवधान, देश हित मे करेंगे काम” को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामली के शिक्षको ने पूरा किया है। प्रान्त महामंत्री Dr. Mamraj Pundir ने विद्यालय में प्रवक्ता अंग्रेजी रजनी जी का भी हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आभार व्यक्त करता है और उनको विद्यालय के लिए एक लाख रुपये की राशि दान देने के लिए बधाई देता है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश के सभी शिक्षक समुदाय से राष्ट्र हित मे सहयोग का आग्रह करता है। यह राष्ट्र हमे देता सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे, बहन रजनी ने प्रदेश के सभी शिक्षक साथियो ओर कर्मचारियों को खुल कर सहयोग देने के लिए एक सार्थक प्रयास की शुरुआत है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के तहत स्थानीय जनता और कर्मचारी, शिक्षक उस विद्यालय की देख भाल करेंगे, जहां से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ बहन रजनी को सकारात्मक सोच के लिए सम्मानित भी करेगा।