दुबई में नौकरी करने गए टिहरी जिले एक युवक की वहां हार्ट अटैक से मौत हो गई। दुबई से कमलेश का शव भारत भेजा गया, लेकिन एयरपोर्ट से ही शव को वापस दुबई भेज दिया गया। परिजन शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले में सकलाना पट्टी के सेमवाल गांव निवासी कमलेश भट्ट दुबई में नौकरी करता था। बीती 16 अप्रैल को हार्ट अटैक से उसकी वहां मौत हो गई। जब परिजनों को इसका पता चला तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

वहीं, दुबई में रह रहे सामजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी के प्रयासों से 23 अप्रैल की रात को दुबई के आबूधाबी एयरपोर्ट से कमलेश के शव को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया गया, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शव को एयरपोर्ट पर नही उतारा गया। जिसके बाद शव को दोबारा दुबई भेज दिया गया। इससे परिजन निराश हो गए। उन्‍होंने कमलेश का शव वापस लाने की मांग की है।