शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): एबाईड क्लब ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विवि छात्रों के किरायों को माफ़ किए जाने की मांग की है | मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से प्रेषित अपने ज्ञापन में क्लब के अध्यक्ष करुण नागर ने कहा कि हिप्र विश्वविद्यालय में प्रदेशभर की अलग अलग जगहों से छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं | जिनमे से कई छात्र विश्वविद्यालय के तहत हास्टल में रहते हैं | और अधिकाँश वहां कमरा उपलब्ध न होने के कारण किराए के कमरों में रिहाईश कर रहे हैं | लाक डाउन के दौरान विश्वविद्यालय शिमला के अंतर्गत सभी छात्र अपने अपने घरों को लौट गए थे | लाक डाउन और कर्फ्यू के दौरान किराए पर लिए गए छात्रों के कमरे खाली पड़े हैं | लेकिन मकान मालिक लगातार छात्रों पर किराया अदा करने को दबाव बना रहे हैं | उन्होंने कहा कि हिप्र में छात्रों के पास धन व्यवस्था का अक्सर अभाव रहता है और अतिरिक्त धन एकत्रीकरण हेतु कोई अन्य रोजगार भी उपलब्ध नहीं है | करुण नागर ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश राज्य प्रशासन के तहत उक्त छात्रों के हित में निर्णय लिया जाए और लाक डाउन की अवधी में किराया माफ़ किए जाने बावत आदेश पारित किए जाएं | गौरतलब है कि छात्रों द्वारा अख्तियार समाज एवं परोपकार के कल्याण कार्यों में जुटी संस्था एबाईड क्लब कई वर्षों से लोकहित में जुटी है | इस संस्था की सामाजिक कार्यप्रणाली को पूर्व में प्रदेश राज्य प्रशासन के अंतर्गत कई बार सराहा जा चुका है |