नारनौल,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : लोक डाउन पार्ट-2 के दौरान 20 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद के संबंध में आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के एसीएस पीके दास ने राज्य के सभी उपायुक्तों व संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस खरीद के संबंध में श्री दास ने स्पष्ट निर्देश दिए कि देश में कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन लगा है। ऐसे में गेहूं खरीद के दौरान हमारा पूरा फोकस सोशल डिस्टेंस पर होना चाहिए।
एसीएस ने कहा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। हालांकि 3 मई तक लोक डाउन है। फिर भी प्रदेश के किसानों को नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि सोशल डिस्टेंस रखते हुए किसानों की पूरी फसल सरकार द्वारा घोषित किए गए समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य में आढ़तियों की मांग पर सभी पुराने खातों को ही मान्य कर दिया गया है। अब आढ़तियों का खाता चाहे किसी भी बैंक में हो वह मान्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की नीति के अनुसार फसल की खरीद की जाएगी। हर कार्य ऑनलाइन होगा। किसी भी कीमत पर मैनुअल तरीके से खरीद नहीं की जाएगी।
इसके बाद उपायुक्त ने खरीद से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में गेहूं बेचने के लिए अभी तक मेरी खेती मेरा ब्योरा पोर्टल पर लगभग 3665 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इन सभी किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। जिन किसानों के पास एसएमएस पहुंचेगा उस दिन केवल उन्हीं किसानों को आना है। अन्य कोई किसान आता है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा।
डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खरीद कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा पालन होना चाहिए। हर मंडी में सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। मंडी में किसान के साथ केवल एक सहयोगी आ सकता है। इसके अलावा किसी अन्य आदमी की मंडी में एंट्री नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद भी साथ-साथ जारी रहेगी। जिला में गेहूं का रकबा बहुत कम है। ऐसे में मंडियों में गेहूं की खरीद भी सरसों के साथ-साथ चलती रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में हर रोज समय पर रिपोर्ट पहुंचनी चाहिए। उपायुक्त ने मंडियों में उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ मनीष नागपाल एसडीएम महेंद्रगढ़ विश्राम कुमार मीणा एसडीएम नारनौल मनीष फोगाट एसडीएम कनीना रणबीर सिंह तथा नगराधीश मनोज कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बाक्स
मंडियों के अलावा सतनाली में बनाए गए दो खरीद केंद्र
नारनौल। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि 20 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जिला की मंडियों में पूरी तैयारी की जा चुकी है। गेंहू की खरीद नारनौल अटेली नांगल चौधरी कनीना व महेंद्रगढ़ की मंडियों में होगी। इसके अलावा सतनाली में बस स्टैंड सतनाली तथा राजकीय कालेज सतनाली में भी गेहूं के लिए खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सतनाली में खरीद केंद्र इसी बात के मद्देनजर बनाए गए हैं कि पंजीकरण कराने वालों में आधे से अधिक किसान सतनाली क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा कि सभी खरीद केंद्रों पर एसएमएस के माध्यम से जिन किसानों को बुलाया जाएगा उन्हीं किसानों को अपनी गेहूं की फसल लेकर आना है। सभी किसानों की फसल खरीदी जाएगी।