शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :कांगड़ा के जवाली उपमंडल में पीलिया के मरीजों की संख्या 72 हो गई है, स्वास्थ्य विभाग ने कुल 119 लोगों के सैम्पल लिए हैं। पीलिया के मामले जवाली के अलग-अलग गांव से संबंधित है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीलिया के मरीजों की संख्या 72 तक पहुंच गई है। जो लगातार बढ़ रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल के सैम्पल लिए गए हैं लेकिन कारणों का कोई पता नहीं चल रहा है। बीते रविवार को सबसे पीलिया के मामले रिपोर्ट हुए थे। इसके बाद तीन दिन में कुल 65 मरीज सामने आए थे।
वहीं आईपीएच विभाग भी पानी के सैंपल ले रहा है, परंतु सभी टेस्ट ठीक आ रहे हैं। विभाग ने पानी में ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा भी बढ़ा दी है, लेकिन मामले फिर भी थम नहीं रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी पीलिया होने के कारणों का कोई पता नहीं लग रहा है। आईपीएच विभाग जवाली के एक्सईएन विशाल जसवाल ने कहा कि उन्होंने एसएमओ जवाली डॉ संजीव को साथ लेकर स्कीमों को चैक करवाया है। पीलिया के मामले अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं जिनको अलग-अलग स्कीमों से पानी सप्लाई होता है। आईपीएच विभाग अनुसार किसी एक स्कीम में कोई प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन एकदम से सारी स्कीमों में प्रॉब्लम नहीं हो सकती है। जवाली के एसएमओ डॉ. संजीव ने बताया कि कारणों की जांच जारी है।